ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या भारत वापस लौट आए हैं। जिसके बाद उन्होंने बेटे अगस्त्य के साथ इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर किया। हार्दिक चार महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं।
India all-rounder Hardik Pandya, on Saturday, took it to Twitter to share an adorable picture with son Agastya, reuniting with the toddler after a span of four long months. Pandya, who was away from the country for a considerable time, captioned the picture, From national duty to father duty.
#HardikPandya #Agastya #NatasaStankovic